शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को टीकाकरण की धीमी रफ्तार और वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस ने सरकार के कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं. वैक्सीनेशन की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज विधायकों ने जिले के ब्लाक मुख्यालयों में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया. इसी कड़ी में परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ब्लाक मुख्यालय में सांकेतिक धरना दिया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं में टीकाकरण की प्रक्रिया नियमित न होने की स्थिति में जिले के युवाओं में असंतोष व्याप्त है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे दो जगहों पर धरने में बैठे.

बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस लौटना पड़ रहा
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार कोरोना नियंत्रण के लिए तीसरे क्रम में सभी युवाओं को वैक्सीन लगाए जाने की तैयारियों की घोषणा जोर शोर से की थी, परन्तु आज तक भी जिले के कोविड केन्द्र व अस्पतालों में वैक्सीन के पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है. इस कारण हजारों युवाओं को अस्पतालों से बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस लौटना पड़ रहा है.

Read More : सरकार के किल कोरोना अभियान में बीजेपी निभाएगी अहम रोल, संगठन ने पदाधिकारियों को दिया प्रभार

बता दें कि जिले के अनेकों नगरों में पर्याप्त मात्रा में युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने व टीकाकरण में देरी पर जिले के सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के निर्देश पर 19 मई को जिले के सभी विधानसभा मुख्यालयों पर क्षेत्र के विधायकों ने धरना दिया.

Read More : नवजात को चूहा कुतरने का मामला : निलंबित नर्स के समर्थन में एसोसिएशन आया सामने, प्रशासन पर उठाए सवाल, दी चेतावनी