राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में ‘टाइगर’ को लेकर सियासत एक बार फिर तेज हो गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद सिंधिया समर्थक उत्साह में आए और ग्वालियर की सड़कों पर सिंधिया को टाइगर बताते हुए होडिंग लगा दिए हैं. ये होडिंग रातों-रात लगाए गए और सुबह होते-होते कांग्रेस ने सिंधिया समर्थकों को नसीहत दे डाली.

इसे भी पढ़ें ः राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री को रोका, कांग्रेस बोली- आदिवासी का अपमान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखना ने नसीहत देते हुए कहा कि टाइगर का मतलब होता है हिंसक पशु. टाइगर बोलकर अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को हिंसक क्यों बना रहे हो. सिंधिया अच्छे इंसान बनें. इंसानियत के धर्म का पालन करें. समर्थक इस दिशा में काम करें.

इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय मंत्री सिंधिया के फेसबुक अकाउंट हैक मामले में FIR दर्ज, पुलिस को आरोपी की तलाश

रामेश्वर नीखरा ने कहा कि मैं न इनको (मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान) को टाइगर बोलता हूं. न उनको (ज्योतिरादित्य सिंधिया) को टाइगर बोलता हूं. न ही ऐसा बोलने वालों को टाइगर बोलता हूं. इधर, नीखरा के बयान पर बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि हिंसक कौन है और कौन अहिंसक है. ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जनता ये भलीभांति जानती है. टाइगर के वार से कांग्रेसी दिलों तक घायल हैं. कांग्रेसी गहरे घायल हैं. अकेले शरीर तक नहीं दिलों तक घायल हैं. इसलिए कांग्रेस भेड़-बकरियों की तरह मिमिया रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः 70 करोड़ का ड्रग्स मामला: गिरफ्तार महिला आरोपी का विदेश कनेक्शन आया सामने, हो सकता है बड़ा खुलासा

आपको बता दें प्रदेश में सबसे पहले मुख्यमंत्री पद से हटते ही शिवराजसिंह चौहान ने ‘टाइगर अभी जिंदा है’ का नारा दिया था. बंगाल चुनाव से ठीक पहले इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय को शेर बताते हुए उनके समर्थकों ने होडिंग लगाए थे. इधर, बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कहा था- कमलनाथजी सुन लें…दिग्विजयसिंहजी सुन लें…टाइगर अभी जिंदा है.

इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक: हॉस्पिटल पार्किंग में पड़े बुजुर्ग के शरीर में लगे कीड़े, किसी ने नहीं ली सुध

देखिये वीडियो:

https://youtu.be/9ieFUNseumI

https://youtu.be/QalFq7Yfq4U