कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से कांग्रेस पार्टी “संविधान बचाओ” अभियान का आगाज करने जा रही है। 28 अप्रैल सोमवार को जय बापू ,जय भीम, जय संविधान का उदघोष करते हुए “संविधान बचाओ रैली” का आगाज किया जाएगा। जिसको लेकर तमाम सारी तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, मीडिया विभाग PCC के अध्यक्ष मुकेश नायक, विधायक जयवर्धन सिंह, विक्रांत भूरिया और ग्वालियर चंबल प्रभारी हिना कांवरे सहित विधायक और कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच बैठक कर बातचीत की गई और संविधान बचाओ रैली की रूपरेखा तैयार की गई है।
नेशनल स्तर के नेताओं के आने की संभावना
दरअसल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मुताबिक 28 अप्रैल सोमवार को शहर के लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने मैदान में जय बापू, जय भीम, जय संविधान के उदघोष के साथ एक ऐतिहासिक और विशाल “संविधान बचाओ’ रैली का आयोजन होने जा रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस की रैली में प्रदेश के अलावा नेशनल स्तर के नेताओं के आने की संभावना है। रैली में पूरे प्रदेशभर से कार्यकर्ता शामिल होंगे। अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को समझाना, संविधान की शपथ दिलाना यह भावना हमारी बनेगी।
देश के संविधान से आम आदमी के जुड़ाव
मैं मानता हूं कि अपने अंदर देश भक्ति और राष्ट्रभक्ति की और देश के संविधान से आम आदमी के जुड़ाव के लिए कांग्रेस अपना दायित्व निभा रही है। पूर्व सीएम दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह के अमर अब्दुल्ला पर दिए बयान को लेकर सवाल किया तो अपनी पार्टी के नेता के बारे में ज्यादा कुछ ना बोलते हुए सिर्फ इतना कहकर चलते बने कि पार्टी के संज्ञान में है और पार्टी निर्णय लेगी।
मोदी की गारंटी सबसे फ्लॉप गारंटी
जीतू पटवारी ने कहा-मोदी की गारंटी सबसे फ्लॉप गारंटी रही। इस बात को कांग्रेस के सभी विधायकों ने सदन में उठाया था लेकिन अब इस बात जमीनी स्तर पर उठाना पड़ेगा। घर-घर तक जाकर लोगों को बताना पड़ेगा कि मोदी जी की गारंटी झूठ की गारंटी है सिर्फ झूठ बोल और वोट लो इस बात को हम आंदोलन के रूप में ले जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें