राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना पीड़ित कांग्रेस नेता ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से अस्पताल में बेड दिलाने की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला परिवार समेत कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि मेरी हालत ठीक नहीं है, मुझे अस्पताल में बेड की आवश्यकता है। उन्होंने सीएम से कहा कि मुझे अपने खर्च पर ही सही पलंग दिलवा दें।