राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। दमोह उपचुनाव की मतगणना के रुझानों से खुश कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय पर टिप्पणी करते हुए उन्हें बलबोला नेता कहा है। सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दोनों नेता प्रदेश की जनता को भगवान के भरोसे छोड़कर पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार में लगे हुए थे, दोनों खुद को बड़ा मैनेजमेंट गुरु बताते हैं।

सलूजा ने ट्वीट कर कहा, “प्रदेश के दो बड़बोले नेताओ का घमंड हुआ चूर ? CM इन वेटिंग कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा प.बंगाल को लेकर खूब बड़े-बड़े दावे करते थे, इस कोरोना महामारी में प्रदेशवासियो को भगवान भरोसे छोड़ बंगाल में चुनाव प्रचार में लगे हुए थे , दोनो ख़ुद को बड़ा मेनेजमेंट गुरु बताते है। एक को पहले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में इंदौर संभाग की जवाबदारी मिलने पर पार्टी को संभाग में ही नहीं जितवा पाये और दूसरे उपचुनावो में डबरा सीट तक नहीं जितवा पाये ? ना घर के रहे ना घाट के..? CM इन वेटिंग से दो नाम कम..”