उमेश यादव, सागर। गर्मी का मौसम आते ही मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में पानी और बिजली की समस्या बढ़ गई है। इसी बीच सागर जिले के ग्रामीण इलाकों में पानी की भारी किल्लत, पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि, बिजली कटौती, अवैध रूप से बिक रही शराब समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने पुलिस चौकी परिसर में धरना दिया। इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री हर्ष यादव भी शामिल हुए।
हाथ में लालटेन और सिर पर गैस की टंकी रख कर विरोध
जिले के देवरी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पानी की भारी किल्लत, पेट्रोलियम की मूल्यवृद्धि, अवैध रूप से बिक रही शराब, गांजा, स्मैक और ब्राउन शुगर, बिजली कटौती, शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने आज धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने गैस सिलेंडर को सिर पर रखकर नगर पालिका चौराहे पर मटकों और लालटेन के साथ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
प्रदर्शन के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए हर्ष यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत देवरी के लिए 600 करोड़ रुपए आए थे, लेकिन वह पैसा कहां गया, आज क्षेत्र के 450 गांवों के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अराजकता का माहौल है। गांव-गांव में रंग-बिरंगे थैलों में अवैध शराब, गांजा, स्मैक और ब्राउन शुगर खुलेआम बेची जा रही है। शाम होते ही नगर की मुख्य सड़कें मयखानों में तब्दील हो जाती हैं। हर्ष यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस प्रशासन अपराधों को रोकने में असफल साबित हो रहा है। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि एसपी और कलेक्टर यह तक पता नहीं कर पा रहे कि यह नशीले पदार्थ कहां से आ रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें