संजय विश्वकर्मा, उमरिया। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामले का मध्यप्रदेश के अनूपपुर का कनेक्शन सामने आया है। दरअसल कांग्रेस के द्वारा उक्त मामले में एक व्यक्ति की फोटो को सोशल मीडिया में यह कहकर वायरल किया जा रहा है कि जिस कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को गाली दी वह बीजेपी का कार्यकर्ता है।

अलग-अलग लोगों की आईडी से वायरल

इस मामले में जिस व्यक्ति की फोटो वायरल हो रही है वह दरअसल मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के एक छोटे से गांव पचखुरा का रहने वाला बीजेपी कार्यकर्ता है। इस मामले में नेक मुहम्मद पुत्र गुलशेर मुहम्मद का कहना है कि सोशल मीडिया अकाउंट से मेरी फोटो निकालकर उसे अलग-अलग लोगों की आईडी से गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है।

फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी मामलाः आरोपी को डर था एनकाउंटर का, इसलिए किया सरेंडर, 

मैं आज तक कभी बिहार नहीं गया और न ही मैंने किसी नेता व अन्य सामाजिक राजनीतिक व्यक्तियों के विषय में कोई टिप्पणी की है।

नेक मुहम्मद (शिकायतकर्ता)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H