हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और उससे फैल रही बीमारियों को लेकर आज इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के सदस्यों ने नगर निगम और जिला स्वास्थ्य कार्यालय में नीम की पत्तियों और जड़ी-बूटियों का धुआं कर विरोध जताया।
गंदगी से बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप
कांग्रेस का कहना है कि शहर में गंदगी और खुले नालों के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अस्पतालों में बुखार और बदन दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, और कई अस्पतालों में तो बेड भी नहीं मिल पा रहे हैं। कांग्रेस ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गंदगी की सफाई और ड्रेनेज की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बीमारियों के प्रकोप से जनता परेशान
इस प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस ने मांग की कि प्रशासन मच्छरों से बचाव के ठोस उपाय करें, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि सबसे पहले इंदौर महापौर और नगर निगम के अधिकारियों को मच्छर से बचाना है, इसलिए जड़ी बूटियां का धुआं लेकर उनके केबिनों तक पहुंचे हैं। पहले इन्हें सुरक्षित करेंगे और इसके बाद इन्हें जगाएंगे की शहर की जनता बीमारियों के प्रकोप से परेशान है, इसको लेकर नगर निगम और महापौर कड़े कदम उठाएं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक