योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में श्रमिक ठेकेदार (लेबर सप्लायर) द्वारा निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

चोरी का LIVE VIDEO: दिनदहाड़े गल्ले से पार किया 45 हजार, पलक झपकते हो गए रफूचक्कर

दरअसल जिले के पोरसा थाना क्षेत्रान्तर्गत अटेर रोड़ पेट्रोल पम्प के पास श्यामू तोमर का मकान बन रहा है। मृतक बैजनाथ सखबार लेबर से मकान का निर्माण करा रहा था। आज सुबह बैजनाथ मकान के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।पुलिस व परिजनों को मकान मालिक श्यामू तोमर ने सूचना दी। पुलिस ने फंदे से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक बैजनाथ छत्रपाल का पुरा ग्राम पंचायत कीचोल का निवासी था। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर मृतक व उसके पिता से मारपीट का आरोप लगाया है।मामले में पुलिस मारपीट करने वाले गांव के लोगों से पूछताछ करेगी। पोरसा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

रेत को लेकर फिर हवाई फायरः कंपनी कर्मचारी और पालिका अध्यक्ष सहित अन्य लोगों से मारपीट

पार्षद नहीं उसके पति की दबंगईः जमीन पर कब्जे को लेकर दिखाया रंगदारी, पुलिस की वर्दी उतारने को लेकर पहले भी हो चुका विवाद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m