शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के एक विवादित बयान ने सियासी और सामाजिक तूफान खड़ा कर दिया है। अशोकनगर में आयोजित कांग्रेस के ‘न्याय सत्याग्रह’ कार्यक्रम के दौरान विधायक साहब सिंह गुर्जर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और किन्नर समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद विवाद गहरा गया है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद किन्नर समाज ने कड़ा विरोध जताया है।

READ MORE: अमित वर्मा हत्याकांड: मुख्य गवाह राजा खटीक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पूछताछ के लिए थाने बुलाकर टीआई ने मारी ब्लेड 

वैष्णव किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर संजना सखी ने इस बयान को समाज की गरिमा के खिलाफ बताते हुए तीखी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने विधायक से तुरंत माफी मांगने की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो किन्नर समाज कानूनी कार्रवाई सहित बड़े आंदोलन की राह अपनाएगा। किन्नर समाज की ओर से आरोही दीक्षित और दिव्या ठाकुर ने भी इस बयान को अपमानजनक करार देते हुए विधायक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है।

READ MORE: घोटाले की मास्टरमाइंड निकली मुस्कान खानः 5 साल में 98 लाख का गबन, RTGS पेमेंट फॉर्म में कंपनी की जगह भर देती था अपने लोगों की बैंक डिटेल

विवाद के बाद कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई औपचारिक माफी या बयान सामने नहीं आया है। इस बीच, किन्नर समाज और बीजेपी की ओर से विरोध तेज होने की संभावना जताई जा रही है। यह मामला अब न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक मर्यादा और संवेदनशीलता का मुद्दा बन चुका है। क्या साहब सिंह गुर्जर इस विवाद पर माफी मांगेंगे ? 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H