कमल वर्मा, ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राठौर समाज के व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष बनाने और फिर हटाने के खिलाफ समाज का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। मामले को लेकर आज राठौर समाज ने फूलबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। राठौर समाज के लोगों का कहना है कि वे लोग एकजुट होकर भाजपा को वोट देते रहे लेकिन मंडल अध्यक्ष को बनाकर हटा दिया। नेताओं ने जानबूझकर समाज का अपमान किया है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर के विवेकानंद मंडल में नरसिंह राठौर को अध्यक्ष बनाया था। पार्टी में उनका स्वागत सत्कार चल रहा था कि अचानक भोपाल से संशोधित सूची आ गई जिसमें उसे हटाकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के समर्थक अमर कुटे को नया मंडल अध्यक्ष बना दिया। समाज ने इस संबंध में जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा था। जिला अध्यक्ष ने 2 दिन का समय मांगा था लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं हुई। समाज के जिला अध्यक्ष रामवरन राठौर का का कहना है कि हमारा समाज पूरे देश में भाजपा को वोट देता है लेकिन राजनीतिक भागीदारी देने के समय उपेक्षित और अपमानित किया जाता है इसे समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। पार्टी ने राठौर समाज के किसी व्यक्ति को दोबारा मंडल अध्यक्ष नहीं बनाया तो पूरे देश में राठौर समाज आन्दोलन करेगा और भाजपा को वोट न देने का भी निर्णय लेगा।

बड़ी खबरः बीजेपी नेता ने की खुदकुशी, पिस्टल से गोली मारकर दे दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m