कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में एकता कपूर की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ को लेकर भाजपा ने विरोध में मोर्चा खोल दिया है। वेब सीरीज पर बैन लगाने और निर्माता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है।

हाउसिंग बोर्ड का अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई   

ज्ञापन में बताया गया है कि इस तरह की बेव सीरीज से समाज में गंदगी परोसने की कोशिश हो रही है। एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि-नाबालिग बच्चों के साथ इस तरह की वेब सीरीज बनाकर समाज में गलत संदेश दिया जा रहा है। मामले को लेकर शहर के मदन महल थाने में टीआई प्रवीण धुर्वे को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

उलझन में पुलिसः दो पड़ोसी आपस में भिड़े, एक ने सीसीटीवी फुटेज तो दूसरे ने बतौर सबूत वीडियो दिखाया

‘स्व सहायता समूह से मिली भैंसें 1 लीटर दूध देती हैं,’ वापस करने जनपद कार्यालय पहुंची महिलाएं, कहा- 40 हजार बताकर 80 हजार वसूल रहे अधिकारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m