हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह का कॉन्सर्ट से जुड़े मनोरंजन कर वसूली मामले ने तूल पकड़ लिया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, जब कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थीं, तो इसे आयोजित कैसे किया गया?

Mandla Naxal Encounter: पुलिस ने दो नक्सली समर्थकों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को किया था ढेर, सर्चिंग जारी  

क्या है पूरा मामला
दरअसल, नगर निगम ने आयोजकों से 50 लाख रुपए के टैक्स की मांग की थी। लेकिन आयोजक 7 लाख की बात कह रहे थे। वहीं बिना अनुमति के सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह का कॉन्सर्ट शुरू कर दिया गया। जो सिर्फ डेढ़ घंटे में ही खत्म कर दिया गया। अब यह मामला बढ़ते जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, वह इस पूरे मामले की शिकायत उचित फोरम पर करेंगे। इससे पहले, पूरा मनोरंजन कर नहीं चुकाने के कारण नगर निगम ने हनी सिंह के शो का साउंड सिस्टम जब्त कर लिया था।

असीरगढ़ किले की कहानी… क्या सच में छिपा है खजाना ? जानें मराठा और मुगलों से कनेक्शन ?

गौरतलब है कि, इससे पहले दिलजीत दोसांझ के शो में भी इसी तरह की स्थिति बनी थी। लेकिन आयोजकों पर पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी। अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। इधर जीएसटी पोर्टल के जरिए बताया गया कि, इस कार्यक्रम के लिए 3 करोड़ 28 लाख रुपए से अधिक के टिकट बिके हैं। जिसके चलते इस राशि का 10% मनोरंजन कर और आमोद कर पहले ही जमा कराया जाना चाहिए था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H