आकाश श्रीवास्तव, नीमच। शहर के भारतमाता चौराहे पर बगैर अनुमति गणेश पंडाल बनाने और भगवान गणेश जी प्रतिमा बैठाने को लेकर शुक्रवार रात को हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना पर बड़ी संख्या में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। यह हंगामा देर रात तक करीब 4 घंटे तक जारी रहा। बाद में ट्रैफिक व्यवस्था का हवाला देकर पंडाल को हटा दिया।

पंडाल बनाने के लिए अनुमति मांगी

दरअसल सरकार ग्रुप द्वारा भारत माता चौराहे पर गणेश पंडाल बनाने के लिए अनुमति मांगी गई थी। लेकिन प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था का हवाला देते हुए गणेश पंडाल बनाने की अनुमति नहीं दी। इस दौरान तय स्थान पर भूमि पूजन कर गणेश पंडाल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिसे प्रशासन ने हटवा दिया था, लेकिन शुक्रवार रात्रि करीब 8.30 बजे फिर से गणेश की प्रमिता को स्थापित कर पंडाल बनाने का काम शुरू किया गया।

हिंदू जागरण मंच के सदस्य धरने पर बैठे

जिसकी खबर लगते ही मौके पर पुलिस बल और अधिकारी पहुंच गए। इस दौरान ग्रुप के पदाधिकारियों और हिंदू जागरण मंच के अजय सिंह कछावा के साथ ग्रुप के सदस्य मौके पर ही धरने पर बैठ गए। जिन्हें अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया कि आप कहीं और गणेशजी की स्थापना कर लीजिए। यह जगह गणेशजी की स्थापना के प्रयास ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर उचित नहीं है।

हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ा

हालांकि ग्रुप के सदस्य मौके पर ही गणेश स्थापना को लेकर अड़े रहे और देर रात तक हंगामा जारी रहा। इस दौरान ढोल धमाके के साथ गणेशजी की एक छोटी प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया और पंडाल बनाना शुरू कर दिया था। लंबी तनातनी के बाद रात करीब 11.30 बजे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ा और मौके बनाए जा रहे पंडाल को हटा दिया। इस दौरान सीएसपी किरण चौहान, नायब तह‌सीलदार संजय मालवीय, टीआई पुष्पा चौहान, टीआई विकास पटेल, टीआई निलेश अवस्थी, निरीक्षक सौरम शर्मा सहित भारी पुलिस मौजूद रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H