हेमंत शर्मा, इंदौर। किन्नरों की गादी को लेकर आपसी लड़ाई में एक दूसरे को एचआईवी के इंजेक्शन लगाने के आरोप सामने आये है, किन्नरों के दो गुटों में इंदौर में पिछले कुछ दिनों से विवाद की बात सामने आ रही है। विवाद वर्चस्व को लेकर बताया जा रहा है। किन्नरों ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाया था की धर्मांतरण करने के लिए हम पर दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन अब किन्नारों के एक गुट ने कहा की है कि जबरजस्ती धर्मांतरण कराने जैसी कोई बात नहीं है।

अपने ही गुरु का विरोध

सपना और राजा नामक किन्नरों पर आरोप लगे है की इन्ही लोगों के द्वारा एचआईवी के इंजेक्शन लगाए गए और ये बात फैलाई गई थी कि किन्नरों का धर्मांतरण किया जा रहा है। अब किन्नरों के एक गुट ने अपने ही गुरु का विरोध शुरू कर दिया और मीडिया के सामने आकर अपने ही गुरु द्वारा धर्मांतरण करवाने और एड्स के इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए इंदौर की जनता से माफी मांगी है।

एसआईटी का गठन कर जांच शुरू

दरअसल इंदौर में कुछ दिनों पहले पुलिस के पास कुछ किन्नर पहुंचे और आरोप लगाया था की उन्हें मुस्लिम किन्नरों के द्वारा धर्मांतरण और एचआईवी संक्रमित किया जा रहा है। इसे लेकर एफआईआर भी दर्ज की गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की थी, लेकिन अब इस लड़ाई में एक नया मोड़ सामने आया है। आरोप लगाने वाले किन्नरों का एक गुट सामने आया और उसने धर्मांतरण से मना कर दिया है।

तहसीलदार और डॉक्टर के बीच तीखी बहस: झूमा-झटकी का वीडियो वायरल, जानिए क्या है मामला

गुरु का बयान नहीं आया सामने

किन्नरों के इस गुट का कहना है सपना हाजी और राजा नामक किन्नरों ने ही एचआईवी के इंजेक्शन लगाए थे, और यह बात फैलाई की बाहर से आये किन्नरों ने धर्म बदलने का दबाव भी डाला, जिसके कारण हमारी जिंदगी खराब हुई। हालांकि इस मामले में किन्नरों के द्वारा पुलिस में भी कहा गया है कि धर्मांतरण का आरोप गलत है। इस मामले में अभी तक सपना गुरु का बयान सामने नहीं आया है। मामले में पुलिस की तरफ से भी जांच की जा रही है।

नाम शुद्धिकरण अभियान: हमीदिया और हबीबगंज का नाम बदलेगा, अशोका गार्डन का नाम हुआ ‘राम बाग’,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H