हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 8 दिसंबर को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट होने वाला है। लेकिन इस कार्यक्रम के पहले ही विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। इस इवेंट में टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप लग रहे है। इसके विरोध में आज गुरुवार को सिख समाज ने उचित राशि पर टिकट उपलब्ध कराने को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा है।
सिंगर के लाइव कंसर्ट को लेकर सिख समाज में है उत्साह
बता दें कि मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के लाइव कनसर्ट को लेकर सिख समाज में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इस कार्यक्रम के टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई थी। लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद टिकट बिक्री बंद कर दी गई। वहीं अब टिकट की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। जहां दलाल ब्लैक में टिकट की ऊंचे दामों पर सौदेबाजी कर रहे हैं।
कलेक्टर ने कही ये बात
वहीं इस मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सिख समाज ने इंदौर में दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर ज्ञापन दिया है। जिसमें टिकट के साथ ही अन्य कुछ चीजों के बारे में लिखा है। नियमानुसार जो भी होगा उसी आधार पर अनुमति दी जाएगी। प्रशासन इस बात का भी पूरा ध्यान रखेगा कि कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक के हालात न बिगडे़ं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक