शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एबीएम निजी अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मरीज के इलाज की जानकारी मांगने पर अस्पताल प्रबंधन पर अभद्रता का आरोप लगा है। मरीज के परिजनों को धर्मांतरण कराने के मामले में फंसाने की धमकी दी गई। धमकी देने वाली महिला का नाम सुनाली चौकसे बताया जा रहा है।

कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक का बेटा यासीन गिरफ्तारः पिस्तौल से गोली चलाते वीडियो हुआ था वायरल

फरियादी मोहम्मद वासित का आरोप- पिता को इलाज के लिए भोपाल के एबीएम अस्पताल ले गए थे, जहां पर उनकी ईसीजी और अन्य जांच की गई। इसके कुछ समय बाद अस्पताल वालों ने पिता को दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कह दिया और इसका कोई कारण भी नहीं बताया। हमने ईसीजी और डॉक्टर की फीस जमा की थी, दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान ही पिता की रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद जब हम एबीएम अस्पताल पिता का इलाज न करने का कारण जानने पहुंचे तो सीईओ सोनाली चौकसे ने अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने मुझे धमकी दी कि धर्म परिवर्तन (धर्मांतरण) के झूठे प्रकरण में फंसवा दूंगी। इस बात को लेकर मैंने अस्पताल के मालिक से मिलवाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि में ही मालिक हूं। यह मामला शहर के शाहजहानाबाद थाना इलाके का है।

स्कूल बस ने साइकिल सवार छात्र को रौंदाः अस्पताल में तोड़ा दम, घटना के बाद चालक बस सहित फरार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m