शिखिल ब्यौहार, भोपाल। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मध्यप्रदेश के जेलों में बंद कैदियों को राहत मिली है। दंडित बंदियों को सजा में करीब 60 दिन की छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जेल विभाग को निर्देश दिये हैं। आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध, हत्या के गंभीर आरोपीयों को कोई रियायत नहीं मिलेगी। अभी प्रदेश के जेलों में करीब 21 हजार बंदी सजा काट रहे हैं। सरकार के इस फैसले से 14 हज़ार बंदियों को फायदा मिलेगा।

सीएम ने X पर पोस्ट कर कहा-

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी प्रदेश की जेलों के दंडित बंदियों को सजा में करीब 60 दिन की छूट हेतु जेल विभाग को निर्देश दिए हैं। आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध, हत्या के गंभीर आरोपी इसमें शामिल नहीं हैं। इससे 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार लाभान्वित होंगे।

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोलः मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने अधिकारियों की कुत्ते से की तुलना, वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H