अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने अश्वारोही दल और डॉग स्क्वॉड को गर्मी में राहत देने के लिए खास इंतजाम किया गया है। उनके लिए कूलर का इंतजाम किया गया है। साथ ही छायायुक्त केनल्स और साफ़ ठंडे पानी का खास इंतजाम किया गया है। जिससे वे VVIP मूवमेंट, धार्मिक आयोजनों और संवेदनशील इलाकों में आराम से गश्त कर सकें।

उज्जैन जिला उन गिने-चुने जिलों में शामिल है जहां पर पुलिस बल के पास अश्वारोही दल यानी हॉर्स राइडिंग यूनिट और अत्याधुनिक डॉग स्क्वॉड दोनों की सुविधा उपलब्ध है। ये दोनों विशेष इकाइयाँ सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ बन चुकी हैं, l खासकर धार्मिक आयोजनों, वीवीआईपी मूवमेंट और संवेदनशील इलाकों में।

एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि अश्वारोही दल और डॉग स्क्वॉड दोनों ही दोपहर और शाम के समय शहर के विभिन्न इलाकों में सघन गश्त करते हैं। बीडीएस यानी बम डिटेक्शन स्क्वॉड की भी नियमित चेकिंग इनके साथ होती है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत बनती है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने इन दोनों इकाइयों के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि अश्वारोही दल के घोड़ों के लिए पुलिस लाइन स्थित अस्तबल में कूलर, पंखे और क्रिसिल लगाए गए हैं, ताकि गर्मी से उन्हें कोई दिक्कत न हो और वे चुस्ती से अपनी ड्यूटी निभा सकें। इसी तरह डॉग स्क्वॉड के लिए भी ठंडी छायायुक्त केनल्स, पीने के साफ पानी की व्यवस्था और पशु चिकित्सकों की निगरानी सुनिश्चित की गई है। गर्मी में उनके खान-पान और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि ये विशेष बल उन स्थानों पर भी सुरक्षा को मजबूत करते हैं, जहां सामान्य पुलिस बल की सीमाएं होती हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H