शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में सहकारी समितियों के चुनावों को लेकर सियासी गलियारों में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, यह चुनाव भी पंचायत चुनावों की तर्ज पर गैर दलीय होते हैं। लेकिन सीधे तौर पर चुनावों में राजनीतिक दल अपने पदाधिकारी, समर्थक और कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारते हैं।
‘सरकार 4 लाख नहीं, 50 लाख रुपये दे’, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की राहत राशि बढ़ाने की मांग, कुएं की सफाई के दौरान गई थी 8 लोगों की जान
मध्य प्रदेश में 50 लाख से अधिक किसानों की सदस्यता वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पीएसीएस) के चुनाव पहले होंगे। फिर जिला सहकारी बैंक और फिर अपेक्स बैंक के चुनाव होंगे। प्रदेश की साढ़े चार हजार से अधिक प्राथमिक सहकारी समितियों में उम्मीदवारों के लिए खोजबीन शुरू हो गई है। इसके अलावा पुराने चुनावी आंकड़ों को भी खंगाला जा रहा है। चुनावों को लेकर किसान मोर्चा को भी सक्रिय हो गया है। चुनावी घोषणा होने के बाद से ही मंडल स्तर पर रायशुमारी भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि चुनावी तैयारियों को लेकर जल्द ही बीजेपी में बैठकों के दौर शुरू होंगे। किसान संघ ने भी सहकारी चुनाव को लेकर अनौपचारिक बैठक भी की।
थाने में हिंदूवादी संगठनों का हंगामाः पुलिसकर्मियों के सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ, जानें पूरा मामला
मामले पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा सहकारिता आंदोलन को कमजोर किया गया। सहकारिता के माध्यम से भ्रष्टाचार किया। भारतीय जनता पार्टी ने सहकारिता को मजबूत किया। गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नया मंत्रालय बना। साथ ही सहकारिता का डिजिटाइजेशन हुआ। सही और योग्य किसान नेताओं को सहकारिता चुनाव में समिति से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। चुनावी की तैयारी भी शुरू हो गई है। इन चुनावों में सर्वाधिक पदाधिकारी बीजेपी समर्थक होंगे।
एक घर में 3 शव मिलने पर सियासत: सपा ने डिप्टी CM पर लगाए गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग
उधर, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा बताया कि लंबे समय से सहकारिता चुनावों के पार्टी इंतजार में थी। लिहाजा पार्टी की तैयारी लगभग पूरी है। बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही सहकारिता की नींव रखी थी। बीजेपी ने चुनावों को रोका। किसानों के साथ छल किया। लिहाजा कांग्रेसी कार्यकर्ता ही सर्वाधिक पदों को चुनावों में हासिल करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें