कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में सियासत यूं तो कई तरह की देखने मिलती है लेकिन ग्वालियर में कार्ड पॉलिटिक्स देखने मिली है, ऐसा इसलिए क्योंकि ग्वालियर में उपराष्ट्रपति के मुख्यातिथ्य में होने वाले कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र से स्थानीय भाजपा सांसद भारत सिंह कुशवाह का नाम ही नदारद है। 15 दिसंबर को जीवाजी विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर छपवाए गए आमंत्रण पत्र में प्रथम नागरिक कांग्रेस महापौर शोभा सिकरवार का नाम नदाराद है। हैरानी तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब बीजेपी सांसद कुशवाह का भी नाम गायब कर दिया गया। यहां तक की कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए बैनर पोस्टरों में भी सांसद को जगह नहीं दी गई।
महापौर का नाम भी गायब
कांग्रेस ने आमंत्रण पत्र के जरिए बीजेपी पर सियासी हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम पांडे का कहना है कि बीजेपी के अंदर गुटबाजी अब चरम पर पहुंच चुकी है। जीवाजी विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति आ रहे हैं आमंत्रण पत्र भी छपवाए गए हैं लेकिन ग्वालियर के सांसद का नाम गायब है। कांग्रेस महापौर शोभा सिकरवार का नाम भी गायब है। सांसद कुशवाह ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति से मिलकर अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है। बीजेपी एक तरफ कहती है कि बटेंगे तो कटेंगे, वहीं प्रदेश में और खासकर ग्वालियर चंबल संभाग में दो फाड़ हो चुकी है।
बीजेपी के अंदर गुटबाजी
जीवाजी यूनिवर्सिटी के आयोजन में मुख्य भूमिका केंद्रीय मंत्री सिंधिया का है, पूर्व में भी सिंधिया और सांसद के बीच राजनीतिक खींचतान होती रही है, जिसके चलते ही कांग्रेस द्वारा गुटबाजी के आरोप लगाये जाते रहे है। वहीं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है। बहरहाल कार्ड पॉलिटिक्स ने एकबार फिर ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी के अंदर गुटबाजी से जुड़े सवालों को हवा दे दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक