कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है. बावजूद इसके प्रदेश के जबलपुर में कोरोना कर्फ्यू का मजाक बनते हुए दिखाई दिया. यहां देर रात तक दुकानें खुली रहीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में 14 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिसके चलते शासन- प्रशासन जनता से कोरोना कर्फ्यू और कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए अपील कर रहा है. लेकिन जबलपुर के मिलौनीगंज के चार खंबा इलाके में पुलिस और जिला प्रशासन के कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने को लेकर पोल खुलती नजर आ रही है. यहां एक व्यक्ति ने सच्चाई बताने के लिए कर्फ्यू के दौरान देर रात खुली दुकानों का वीडियो बनाया.
इसे भी पढ़ें- कोविड वार्ड में युवती से अश्लील हरकत, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वायरल हो रहे वीडियो में पूरा बाजार खुला हुआ नजर आता दिख रहा है. साथ ही लोग यहां दुकानों पर जमकर खरीददारी कर रहे हैं. वहीं सड़कों पर भी सैकड़ों की तादात में लोग दिख रहे हैं. इस भीड़ में न तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग पालन कर रहे हैं, न ही मास्क लगाए लगाए हुए हैं. दुकानदारों और लोगों की ये मनमानी इस कोरोना महामारी में भारी पड़ सकती है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें