मनोज सिंह ठाकुर. होशंगाबाद. मध्यप्रदेश में शासन-प्रशासन द्वारा तमाम उपाय के बाद भी कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिलों में कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाने के बाद भी संक्रमण के मामले तेजी से कम नहीं हो रहे है.
कोरोना की चेन तोडऩे कई जिलों में जारी कर्फ्यू को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में होशंगाबाद जिले में भी कोरोना कर्फ्यू को 14 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है.
डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया निर्णय
डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप होशंगाबाद द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण को देखते हुए जिले में 14 मई 2021 तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश यथावत लागू रहेगा.
कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन के निर्देश
होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को अपने अपने प्रभार क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
Read More : अरे ये क्या हो रहा है…यहां तो पशु चिकित्सक कर रहा था बगीचे में मरीजों का इलाज
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें