रेणु अग्रवाल,धार। जिले में जारी कोरोना कर्फ्यू में आज बाहर निकले लोगों को बाहर आना भारी पड़ गया. जिला एवं पुलिस के अमले द्वारा अस्थाई जेल में सभी लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम से कोरोना टेस्ट करवाया गया. उनसे टेस्ट की राशि के साथ बतौर जुर्माना भी वसूल किया गया.
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. शासन द्वारा कोरना की चेन तोडऩे कोरोना कर्फ्यू लगाया है. इसी कड़ी में धार जिले में भी 17 मई तक जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त जिले में सोमवार से गुरुवार तक आवश्यक वस्तु की खरीदी के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक की छूट दी गई है. इसके बाद भी लोग 10 बजे के बाद अनावश्यक रूप से शहरों में घूमते रहते हैं. कई लोग रिश्तेदारों के यहां जाने के लिए घरों से बाहर निकले थे.
Read More : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, उमा भारती के लिए ट्रैफिक क्लियर करा रहे ASI की हुई मौत
86 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया
आज धार सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी एवं धार पुलिस अमले के द्वारा शहर की घोड़ा चौपाटी पर ऐसे लोगों की जांच पड़ताल की गई. उनसे उनके बाहर निकलने का कारण पूछा गया. कई लोग अनावश्यक तरीके से बिना किसी कारण के बाहर निकले थे. ऐसे सभी लोगों को घोड़ा चौपाटी स्थित उत्कृष्ट हाई स्कूल में बनाई गई अस्थाई जेल में भेजा गया. अब तक उन्हें अस्थाई जेल में एक से 2 घंटे रखने के बाद जुर्माना करके छोड़ दिया जाता था. लेकिन आज अस्थाई जेल में भेजे गए 86 लोगों का कोरोना संक्रमण का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. उनसे टेस्ट का चार्ज के साथ ही साथ कई लोगों को जुर्माना लेने के बाद छोड़ा गया।
कोई भी कोरोना संक्रमित हो सकता
सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी ने बताया कि जो लोग बाहर घूम रहे हैं उनकी आरटीपीसीआर करवाई गई है. उससे यह पता लगेगा कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव तो नहीं है, उनसे संक्रमण का कितना खतरा और कितने लोगों में संक्रमण फैला चुका है. आज यह रिपोर्ट का डाटा आएगा, उससे अच्छा मैसेज आएगा कि लोग फालतू बाहर ना निकले, कोई भी कोरोना संक्रमित हो सकता है.
Read More : ऑक्सीजन खत्म होने से 5 कोविड मरीजों की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन दोषी, एफआईआर की अनुशंसा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक