मनीष कुमार, आगर- मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज तनाव में आकर बिजली लाइन के टावर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 30 अप्रैल को युवक मुरली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

पूरा मामला जिले के खाती सेरी कानड़ क्षेत्र का है. जहां युवक 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में था. घर पर ही संक्रमित युवक का इलाज चल रहा था. इस दौरान मुरली ने मंगलवार को सुबह घर से परिजनों को टहलने के लिए बोल कर निकला था. इस बीच युवक अपने खेत में पहुंचा, जहां खेत से निकली बड़ी बिजली लाइन के टावर पर चढ़कर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें- इस बीजेपी नेता को कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

परिजनों ने बताया कि मुरली कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही तनाव में था. घटना की जानकारी लगते ही कानड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. वहीं पीपीई किट पहनकर युवक का शव को उतारा गया.

इसे भी पढ़ें- MP में मंगल को अमंगलः प्रदेश में दो सड़क हादसे में हई इतने लोगों की मौत, ट्रक में फंसे शव का रेस्क्यू