हेमंत शर्मा, इंदौर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फीवर क्लीनिक पर स्क्रीनिंग कराने वाले व्यक्ति को दी दवाई की किट दी जाएगी। उसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान के तहत ग्रामीणों के घर में जो भी शंकास्पद है, चाहे उसमें कोविड के लक्षण हों या ना हों उसे भी दवाई की किट दी जाएगी। इसका फैसला सोमवार को कलेक्टर, डीआईजी और निगम कमिश्नर की बैठक में लिया गया।
इसके साथ ही जनता कर्फ्यू को और सख्त किये जाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके तहत अनावश्यक रूप से निकलने वालों को अस्थाई जेल भेजा जा रहा है। वहीं मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग करने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्थाई जेल पहुंचाया जा सकता है।