शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे एक मरीज ने नई बिल्डिंग के छठवें माले से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के 20 मिनट बाद तक हमीदिया के कर्मचारी और वहां मौजूद पुलिस कर्मी मूक दर्शक बनकर देखते रहे। 20 मिनट तक उसकी डेड बॉडी वहीं पड़ी रही। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

मृतक का नाम रईस शेख उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है। मृतक रेहटी सिहोर का रहने वाला था। उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें हमीदिया में यह पहला मामला नहीं है जब किसी मरीज ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्म हत्या कर ली। इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।