हेमंत शर्मा, इंदौर। कोरोना काल में विदेशी उड़ानों पर रोक लगने के बाद आज एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड विमान इंदौर पहुंचा। विमान कारोबारी परिवार को लेकर हुआ हरारे रवाना हो गया।

बताया जा रहा है कि चार्टर्ड विमान कतर की राजधानी दोहा से इंदौर दोपहर 2 बजे पहुंचा था। विमान तकरीबन 3 बजे शहर के बड़े कारोबारी नरोत्तम सोमानी और उनके परिवार के 7 सदस्यों को लेकर ज़िम्बाब्वे की राजधानी हरारे के लिए उड़ान भरा।

कारोबारी परिवार का चार्टर्ड प्लेन से विदेश जाने के पीछे इंदौर में कोरोना के बढ़ते खतरे को माना जा रहा है। आपको बता दें सरकारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 12,017 है। वहीं 1184 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हो चुकी है। यह आंकड़ा प्रदेश में सर्वाधिक है।।