संदीप दीक्षित, गुना। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. गुना जिले के बमौरी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॅाक्टर एनके टेटवाल भी कोरोना की जंग से जिंदगी हार गए. उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन से जिले के स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर है.
डॉक्टर टेटवाल को कुछ दिन पहले ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार किया जा रहा था. वे जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों में शामिल और बमौरी ब्लॉक में लंबे समय से पदस्थ थे.
बता दें कि गुना में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बाद भी संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे है. जिले में अब तक 4 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं जिले में 712 नए एक्टिव केस हैं.
Read More : अच्छी खबर : डॉक्टर ने बनाया ऑक्सीजन फ्लो मीटर, यहां मरीजों को दे रहे निशुल्क