रणधीर परमार, छतरपुर। जिले के राजनगर मार्केट में आज उस समय बवाल मच गया, जब दो दुकानदार आपस में भिड़ गए. फिर क्या था देखते ही देखते उनके बीच लाठी डंडे चलने लगे. लगभग आधा घंटे तक वहां का माहौल तनावपूर्वक रहा. दो दुकानदारों में विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराकर मार्केट को बंद कराया. फिलहाल किसी भी दुकानदार ने इसकी शिकायत थाने में नहीं की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि राजनगर में भी कोरोना संक्रमण रोकने लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बाद भी राजा मार्केट के कुछ व्यापारी चोरी छिपे दुकान खोलकर सामान दे रहे थे. तभी एक ग्राहक को लेकर दो व्यापारी आपस में भिड़ गए. फिर क्या था दोनों ओर से तकरीबन आधे घंटे तक लात, जूते और डंडे चलते रहे. दोनों दुकानदार के परिवार एक-दूसरे पर पिल पड़ रहे थे. मार्केट की गली में कभी इस तरफ आते तो कभी उस तरफ जाते थे. घरों में ईट पत्थर भी फेंके गए.वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग मूकदर्शक बने रहे. मारपीट की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.
पुलिस ने सभी दुकानदारों को कोरोना कर्फ्यू में दुकानें नहीं खोलने की हिदायत दी. वहीं इस संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू में चौक-चौराहों में पुलिस के जवान तैनात हैं. उन्हें मार्केट में दुकान खोलने की जानकारी कैसे नहीं लगी. वहीं विवाद के आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. तब-तक कुछ अनहोनी घटना भी हो सकती थी.
Read More : शराब का अवैध परिवहन करते एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, डेढ़ लाख की शराब और वाहन जब्त
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक