कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में गंदगी फैलाने वालों पर निगम सख्त एक्शन लेने लगा है। इसी कड़ी में शहर के दुल्लपुर इलाके में निगम ने भैंस के गोबर की गन्दगी मिलने पर कार्रवाई की। इस दौरान डेयरी संचालक और उसके भाइयों ने पथराव कर दिया, जिसमें मदाखलत अधिकारी, एएचओ और निगमकर्मी घायल हुए। निगम ने सख्त मैसेज देने उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया, साथ ही आरोपी के घर के बाहर के अतिक्रमण पर JCB भी चलाई। दूसरी ओर निगम की कार्रवाई के खिलाफ सैकडों की संख्या में दुल्लपुर निवासियों ने निगम मुख्यालय का घेराव किया।
दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर निगम की टीम गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ दुल्लपुर इलाके के भ्रमण पर निकले, जहां धर्मेंद्र गुर्जर के घर के बाहर काफी संख्या में भैंसे बंधी हुई और गोबर जगह-जगह फैला हुआ था। पास का सीवर भी चोक हो चुका था। ऐसे में स्पॉट जुर्माना कार्रवाई करते हुए शैलेंद्र सिंह चौहान ने डेयरी संचालक धर्मेंद्र गुर्जर पर ₹50 हजार का जुर्माना लगाया और उनकी चार भैंसे जब्त कर ली। इस कार्रवाई के खिलाफ धर्मेंद्र गुर्जर और उसके भाई उतर आए। निगम की टीम पर पथराव शुरू कर दिया जिसका वीडियो भी सामने आया है। निगम ने थाटीपुर थाने में मामला दर्ज कराया और घर के बाहर अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक