शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में आबकारी अधिकारी और शराब कारोबारी के यहां ईडी (ED) की छापामार कार्रवाई के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।आबकारी में भ्रष्टाचारी और ED की एंट्री से प्रदेश की सियासत भारी हो गई है।

पूरा प्रदेश माफियाओं के चंगुल में

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- प्रदेश में 20 सालों से बीजेपी की सरकार ने माफिया को पोषित करने का काम किया है। प्रदेश माफियाओं के चंगुल में फंसा है। मैंने देखा है, शराब की दुकान पर नौकरी करते हुए आज वह कैसे अरबपति बन गया। आबकारी मामले में सरकार भी लिप्त है। असल बात तो यह कि सरकार ने प्रदेश के नए शराब माफिया के लिए अघोषित नीति बनाई है।

मामला सौरभ शर्मा पार्ट 2 बनेगा

ठेके लेना है तो उनसे मिलना होगा, पार्टनर बनना पड़ेगा, पैसे देना पड़ेंगे। यही सरकार की असफलता है। माफियाओं की बहुत लंबी लिस्ट है। यदि इस मामले में सही जांच हुई तो कई हकीकत सामने आएगी। बीजेपी सरकार में खनन माफिया, भू माफिया, मेडिसिन माफिया, वन माफिया, शराब माफिया और अब आबकारी माफिया का छोटा सा खुलासा हो रहा है। यह मामला सौरभ शर्मा पार्ट 2 बनेगा।

प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया था

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि- कांग्रेस पार्टी को बताना पड़ेगा कि जब उनके नेताओं पर यही जांच एजेंसी कार्रवाई करती है तो कांग्रेस एजेंसियों के ऊपर सवाल उठाती है। कहने लगती है और अब जब अन्य जगह छापे पड़ते हैं तो कांग्रेस क्यों डर रही है। यह कांग्रेस पार्टी के समय की सरकार नहीं है। तब माफियाओं से साठगांठ की जाती थी। प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया गया था।

प्रदेश की खुशहाली में साथ दे

अब बीजेपी की सरकार है। जांच एजेंसी को स्वतंत्र रूप से काम करने के लिए आजादी दी गई है। सीबीआई हो, इनकम टैक्स हो, ईडी (ED) हो सभी स्वतंत्र रूप से काम कर रही है और इसी तरह की कार्रवाई लगातार देशभर में हो रही है। भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त करने भारतीय जनता पार्टी वचनबद्ध है। कांग्रेस घबराए ना और कार्रवाई को देख प्रदेश की खुशहाली में साथ दे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H