
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सरपंच को पीएम आवास योजना की किस्त दिलाने के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी सरंपच को पंचर की दुकान में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। समाचार के लिखे जाने तक उसके खिलाफ कार्रवाई जारी थी।
दरअसल मामला जबलपुर जिले के मझौली के ग्राम बनखेड़ी का है, जहां सरपंच ने पीएम आवास की दूसरी किस्त दिलाने के नाम पर पंचर दुकान संचालक से पांच हजार की रिश्वत मांगी थी। ग्राम बनखेड़ी निवासी पीड़ित नगराज सिंह ने बताया कि सरपंच पीएम आवास योजना के हर किस्त के लिए पांच हजार रुपए घूस मांगता था। उन्होंने दूसरी किस्त दिलाने के लिए भी पांट हजार रुपए की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम पीड़ित के पंचर दुकान पर पहुंची, जहां आरोपी सरपंच खुद ही घूस की राशि लेने पहुंचा था। उसे घूस लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी नीतू त्रिपाठी, डीएसपी लोकायुक्त, जबलपुर ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें