योगेश पाराशर, मुरैना। जिले के जौरा उप पंजीयन कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां उप पंजीयक का भतीजा कार्यालय में बैठकर रुपयाें का लेनदेन कर रहा है। इस लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला उच्च अधिकारी तक पहुंचने के बाद उप पंजीयक को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने कहा है।
वायरल वीडियो कितने दिन पुराना है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। वीडियो में उप पंजीयक कार्यालय की खिड़की के बाहर खड़े तीन-चार लोगों में से एक युवक पांच-पांच सौ रुपये के नोटाें की गड्डी में से कुछ नोट निकालते और भीतर बैठे व्यक्ति को देते दिख रहा है। खिड़की के अंदर बैठा कर्मचारी रुपये लेता है। कुछ देर बाद 100 रुपये के एक या दो नोट वापिस करता है। वायरल वीडियो के अंत में रुपये लेने देन करने वाले कर्मचारी की एक झलक खिड़की के अंदर से झांकते हुए दिखती है।
प्राथमिक जांच में गड़बड़ी
इस युवक को जौरा रजिस्ट्रार कार्यालय के उप पंजीयक मानपाल रावत का भतीजा रंजीत रावत बताया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद तक पहुंचा। उन्होंने जिला पंजीयक प्रेमनंदन को जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला पंजीयक की प्राथमिक जांच में गड़बड़ी पाई गई है, इसीलिए उप पंजीयक मानपाल रावत को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने कहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें