कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में सड़क फिलिंग में बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इसी कड़ी में पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़क में एक ट्रक घुसा गया। गनीमत रही कि ट्रक पलटा नहीं अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ का असर पहले दिन दिखाः पंप संचालक कर रहे नियम का सख्ती से पालन,

दरअसल हादसा राम मंदिर आदर्श नगर गौरी घाट रोड का है। शहर में अमृत योजना के तहत पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। सड़क पर अच्छी तरीके से पुराई नहीं होने के कारण ट्रक के पहिए धंस गए। सॉलेट मटेरियल से पुराई न कर सिर्फ मिट्टी से गड्ढे भरे जा रहे है। ट्रक के फंसने से वहां पर से आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Monsoon session of MP Assembly: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने PHE में कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाया,

मंत्री ने अधिकारियों को लगाई थी फटकार

बता दें कि पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी। पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़क की फिलिंग करने में भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री ने फटकार लगाई थी। लगता है मंत्री के फटकार का भी विभागीय अफसरों पर असर नहीं हुआ है। समाचार के लिखे जाने तक फंसे ट्रक को निकाला नहीं गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H