दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर नगर निगम के बीजेपी पार्षदों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों ने निगम कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू पर दुर्व्यवहार का आरोप और टाइम कीपर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। कार्रवाई नहीं होने पर दो दिन बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ईई प्रेम कुमार साहू पर पहले भी ई वाहन खरीदी में 35 लाख रुपये घोटाले का आरोप है। मामले की लोकायुक्त और EOW में जांच चल रही है। बीजेपी पार्षदों को निगम आयुक्त ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दरअसल नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। निगम आयुक्त को कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू के खिलाफ लिखित शिकायत की है। कहा- पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। निगम के कर्मचारी टाइम कीपर पर भी भवन अनुज्ञा (बिल्डिंग परमिशन) लेने वाले लोगों से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पार्षदों ने दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मामले को लेकर निगम आयुक्त को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। वहीं इस संबंध में निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बीजेपी पार्षदों के आरोप और शिकायत की जांच की जा रही है। मामले में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H