कुमार इंदर, जबलपुर। संभाग के पाटन बिजली कंपनी कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पार्षद ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश की। पेट्रोल उड़ेल कर कार्यालय पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। कंपनी के कर्मचारियों और उनके समर्थकों ने किसी तरह आग लगाने से रोका और समझाइश के बाद उनका गुस्सा शांत हुआ।

राणा सांगा के खिलाफ बयानबाजी पर दिग्विजय ने जताई चिंताः बोले- उनके जैसे वीर हमारे इतिहास में बहुत कम,

दरअसल बिजली कंपनी की लापरवाही से दो बच्चे की मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर पाटन बिजली कंपनी कार्यालय में पार्षद ने आत्मदाह की कोशिश की। खुद के शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर वार्ड नंबर 10 के पार्षद सत्यम मेहरा ने आत्मदाह करने की कोशिश की। पार्षद ने बिजली कंपनी के खिलाफ आवाज उठाई थी। बिजली कंपनी ने पार्षद सत्यम मेहरा के घर का कनेक्शन काट दिया। उनका आरोप है टारगेट करके उसके घर की बिजली काटी गई है। पार्षद के समर्थकों ने भी जमकर हंगामा किया। कार्यालय में बिजली कंपनी का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। समाचार के लिखे जाने तक सत्यम मेहरा के साथ उनके समर्थक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।

बिजली कंपनी की दादागिरी: बिल जमा होने के बाद भी उठा ले गए किसान की बाइक, वीडियो वायरल कर CM

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H