प्रभाकर सोमवंशी, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी में पार्षद पति और कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गले में चाकू लगने से घायल पार्षद पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है। चाकू मारने के आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। समाचार के लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था।

सड़क हादसे में वकील की मौतः बाइक सहित गिरे वकील के ऊपर से गुजर गई एंबुलेंस,

जानकारी के अनुसार कांग्रेसी पार्षद फामिदा आफताब के पति कांग्रेस नेता आफताब अहमद उर्फ चोखे घायल है। घायल आफताब एन.के.जे. थाना क्षेत्र बाबू जगजीवन वार्ड के पार्षद फामिदा के शौहर है। वार्ड के निवासी जितेंद्र वंशकार नामक युवक ने चाकू से हमला किया है। बताया जाता है कि पार्षद पति ने आरोपी युवक को पानी की टंकी पर चढ़ने से मना किया था। संभवतः इसी वजह से उसने चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। एन.के.जे. पुलिस फरार युवक की तलाश में जुट गई है।

महापौर को ‘गधा’ कहने पर सियासत जारीः भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने कांग्रेस नेता का पुतला फूंका

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H