अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल-अनूपपुर सीमा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बधाई लेने पहुंची देश की पहली किन्नर विधायक (Country’s first transgender MLA) शबनम मौसी (Shabnam Mausi) पर सोने की बाली छीनने का आरोप लगा है। भाजपा पार्षद के परिवार ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच में टीम जुट गई है।
बीजेपी महिला पार्षद ने बेटे को दिया है जन्म
दरअसल, शहडोल संभाग में स्थित अनूपपुर जिले के बरंगवा अमलाई वार्ड नंबर 4 निवासी और भाजपा महिला पार्षद रंजना सोनी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। इस मौके पर शबनम मौसी अपने किन्नर साथियों के साथ ‘बधाई’ लेने उनके घर पहुंचीं। परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने मौसी को बधाई देने से असमर्थता जताई, तो विवाद की स्थिति बन गई।
पार्षद की मां के कान से जबरन सोने की बाली लेकर भागने लगी पूर्व विधायक
आरोप है कि शबनम मौसी ने पार्षद की मां के सोने की बाली जबरन निकाल ली और वहां से जाने लगीं। जैसे ही पार्षद का बेटा राहुल सोनी घर पहुंचा और अपनी मां की बाली मांगने लगा, वहां मौजूद शबनम मौसी से उसकी जमकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में छीना-झपटी तक हो गई।भाजपा महिला पार्षद रंजना सोनी और उनके पुत्र राहुल सोनी ने मामले की शिकायत अनूपपुर जिले के चचाई थाना में दर्ज कराई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व विधायक शबनम मौसी और पीड़ित युवक राहुल के बीच कहासुनी साफ देखी जा सकती है।
हालांकि, अब तक शबनम मौसी की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह पूरे मामले को पारिवारिक असहमति और गलतफहमी बता रही हैं। हालांकि, वायरल वीडियो में जिस तरह का विवाद दिख रहा है, उसने मौसी की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें