कुमार इंदर, जबलपुर। अजब-गजब मध्यप्रदेश में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दैनिक कर्मचारियों ने छुट्टी के दिन न सिर्फ पेड़ के नीचे अदालत लगाई बल्कि एक आरोपी को जमानत दे दी। मामले का वीडियो भी सामने आया है। मामले में कलेक्टर ने एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल मामला जबलपुर के शहपुरा तहसील के बाहर का है, जहां दैनिक कर्मचारियों ने पेड़ के नीचे अदालत लगाकर एक आरोपी को जमानत दे दी है। पेड़ के नीचे जमानत देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जाता है कि शनिवार को छुट्टी के दिन कर्मचारी ने पेड़ के नीचे अदालत लगाई थी।
पति-पत्नी के बीच झगड़े की शिकायत
पेड़ के नीचे लगी अदालत में पत्नी से मारपीट के मामले में आरोपी पति को जमानत दे दी थी। जमानत मिलते ही पुलिस ने आरोपी को मौके पर छोड़ दिया था। मामले की वीडियो आने के बाद कलेक्टर ने शाहपुरा एसडीएम से जांच रिपोर्ट मांगी है। 18 अप्रैल को पति-पत्नी के बीच झगड़े की शिकायत हुई थी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को छुट्टी के दिन पुलिस ने आरोपी को शहपुरा तहसील में पेश किया था।
‘200 हिंदू सांसद कलंक हैं’: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- इन सभी को कश्मीर घाटी को सौंप दो
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें