
बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गौहत्या की घटना के बाद माहौल गरमाया हुआ है। यह मामला मध्यप्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लखन पटेल के गृह जिले का होने के कारण ज्यादा बड़ा है। जिससे स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद से ही हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, और विरोध स्वरूप शहर में बाजार बंद करने का आह्वान किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हैं।
READ MORE: लापरवाही की हद! जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में चूहों का आतंक, Video वायरल
यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के सीता बावली इलाके की है, जहां बीती रात गौवंश की हत्या की खबर से माहौल तनावपूर्ण हो गया। हिंदू संगठनों ने इसे धर्म और आस्था से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
READ MORE: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में हादसाः महाराष्ट्र के दो सगे भाई नर्मदा में डूबे, नाविकों ने एक को बचाया, एक की मौत
प्रशासन ने अब हरकत में आते हुए इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से यहां हो रही अवैध गतिविधियों की शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस घटना के बाद अब पुलिस और जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है। जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें