अजयारविद नामदेव, शहडोल। एक ओर सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी व्यवस्था का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर शासकीय कार्यालयों के बाहर सक्रिय दलाल भोले-भाले ग्रामीणों को ठगने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही चौंकाने वाला मामला शहडोल जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी से सामने आया है। जहां शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सक्रिय दलाल भोले भाले ग्रामीणों से पैसों की मांग करते है।
19 सितंबर महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार,
पैसों की मांग पर अध्यक्ष सीईओ से शिकायत करें
जिले के ब्यौहारी जनपद पंचायत के आस पास के ग्रामीण इलाकों से आए भोले भाले ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर कार्यालय के बाहर के सक्रिय दलाल द्वारा पैसा लेकर उनको योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। इस बात की जानकारी लगने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष के आदेश पर कार्यालय के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि दलालों सावधान, कार्यालय जनपद पंचायत में समस्त योजनाओं के कार्य जैसे, समग्र आईडी, पेंशन आईडी, सबल कार्ड, कर्मकार निःशुल्क किए जाते है। यदि कोई पैसों की मांग करता है तो अध्यक्ष सीईओ से शिकायत करें।
ग्रामीणों को राहत जरूर मिली
जनपद पंचायत अध्यक्ष का यह कदम दलालों के गोरखधंधे पर करारा प्रहार माना जा रहा है, लेकिन सवाल यही है कि क्या सिर्फ बोर्ड लगाने से यह खेल रुक जाएगा या फिर दलाल कोई नया रास्ता तलाश लेंगे? फिलहाल इतना तय है कि इस सख्ती से ग्रामीणों को राहत जरूर मिली है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें