मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में मंगलवार को आरोपी युवक ने युवती को मिलने बुलाया और शादी की बात को लेकर हुए विवाद के बाद कट्टे से फायरिंग कर दी। गोली सीधे युवती की सीने में लगी। लड़की का गंभीर हालत में  इलाज जारी है, वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही है। आरोपी को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था। 

READ MORE: मोहब्बत का खौफनाक अंजामः सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका के सीने को किया छलनी, इस बात को लेकर ‘JAAN’ पर किया जानलेवा हमला

बता दें कि वारदात मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। जहां 23 वर्षीय मनीषा जैन सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में 24 वर्षीय कपिल तिवारी के साथ बैठी थी। बातचीत के दौरान उनकी बहस हुई और कपिल ने फायर कर दिया। गोली युवती के सीने में लगी। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था। 

शादी करने की बात पर कहासुनी

एसपी मनोहर मंडलोई ने कहा, ‘प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। कुछ दिन से दोनों की बातचीत बंद थी। इसी को लेकर कपिल ने युवती को मिलने बुलाया था। इसी दौरान शादी करने की बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपी ने 315 बोर के देसी कट्टे से युवती के सीने में गोली मार दी।’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m