अजयारविंद नामदेव, शहडोल। बदमाशों में कानून का खौफ खत्म हो गया है. यही वजह है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने बिल्कुल भी नहीं कतरा रहे हैं. शहडोल जिले में एक पुलिसकर्मी पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह घटना अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा मौहरी दाई माता मंदिर के पास की है. जहां बुधवार रात अनूपपुर यातयात में पदस्थ आरक्षक सुखसेन कोल पर राजू सरंगिया ,संजय सूरज सहित अन्य लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. फिर पुलिसकर्मी का मोबाइल, वायरलेस और कैश लूटकर भाग निकले.

इसे भी पढ़ें- जमीनी विवाद में मौत का खेल: शख्स पर पहले सरिए से किया हमला, फिर भी नहीं भरा मन तो छत से फेंका नीचे, अब खूनी तलाश जुटी में खाकी

इधर, मौके पर पहुंचे लोगों ने आरक्षक को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज जारी है. वारदात की सूचना मिलते ही अनूपपुर और शहडोल पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- लालच देकर करवाया जा रहा धर्मांतरण? प्रार्थना सभा का VIDEO आया सामने, हिंदू संगठन पहुंचा थाने

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m