योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. कार्रवाई के बाद भी उनमें पुलिस का कोई खौफ है. यही वजह है कि बदमाश वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है. जहां बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने आदिवासी दंपति को बंधक बना लिया और 40 बकरियां लूटकर नौ दो ग्यारह हो गए.
यह मामला रामपुर थाना क्षेत्र का है. सोमवार को रमेश आदिवासी अपनी पत्नी इमारती देवी के साथ रीछ खोह के जंगलों में बकरी चराने गए थे. तभी हथियारबंद आ धमके और बंदूक की नोंक पर उन्हें बंधक बना लिया. फिर बकरियां लूट ले गए. इस बीच बदमाशों ने अन्य दो चरवाहों के मोबाइल भी लूट लिए. जबकि सिंगारदे गांव निवासी रमेश आदिवासी का हाथ तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- चरवाहे की हत्या कर बकरी लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 10 हजार का इनाम
घायल रमेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आदिवासी दंपति की शिकायत पर रामपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और ड्रोन से बदमाशों की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले चरवाहे की हत्या कर बकरी लूट ली गई थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें