हेमंत शर्मा, इंदौर। सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने वाले एक शातिर ठग को क्राइम ब्रांच इंदौर ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रेल्वे और पुरातत्व विभाग भोपाल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फरियादी और उसके परिजनों से करीब 1 करोड़ 72 लाख 62 हजार रुपये की ठगी की।

कुटरचित दस्तावेज तैयार कर लाखों ऐंठे

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी की पहचान राकेश सुमन (41), निवासी लसुडिया, मूल निवासी अशोक नगर के रूप में हुई है। आरोपी 9वीं तक पढ़ा है और पहले इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में ड्राइवर का काम करता था। वहीं उसकी मुलाकात फरियादी डॉ. सुभाष सोनकेसरिया से हुई। इसके बाद उसने पुरातत्व विभाग में नौकरी दिलाने का लालच देकर कुटरचित दस्तावेज तैयार किए और लाखों रुपये ऐंठ लिए।

सियासतः नेता प्रतिपक्ष के आदिवासी हिंदू नहीं बयान पर केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके बोले- आदिवासी महादेव

आरोपी के पिता पुरातत्व विभाग में कार्यरत थे

दरअसल, आरोपी के पिता पुरातत्व विभाग में कार्यरत थे, जिससे उसे विभागीय कागज़ात की जानकारी थी और इसी का फायदा उठाकर उसने ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस को शक है कि उसने अन्य लोगों के साथ भी ठगी की वारदातें की हैं। मामले की जांच जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H