रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में एक दूजे के नहीं हो पाने से प्रेमी जोड़े ने अपनी जान देने का मामला सामने आया है। प्रेमिका ने पहले सल्फास की गोली खाकर जान दे दी। प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी (लड़के) ने भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बताया जाता है कि प्रेमिका की साल 2023 में शादी हुई और एक बच्ची की मां थी। वहीं शादीशुदा प्रेमी के भी दो छोटे छोटे बच्चे है। दोनों एक ही गांव गुवाबली के रहने वाले थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

दोनों एक ही गांव के रहने वाले

मृतका का नाम 20 वर्षीय कामिनी राजपूत है। कामिनी झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के भड़रा गांव की रहने वाली थी। उसका मायका गुवाबली गांव में है। कामिनी की शादी 21 जून 2023 को आजाद के साथ हुई थी। दोनों के एक 8 महीने की बच्ची भी है। प्रेमिका कामिनी का पहले से ही किसी दूसरे लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका नाम रविंद्र था। यह बात घरवालों को नहीं पता थी।

नशे के खिलाफ अभियान के बीच दागदार हुई खाकीः आरक्षक डोडाचूरा की तस्करी करते गिरफ्तार, निलंबित

दोनों ने एक साथ खाया था जहर

आरोप है कि 23 जुलाई की रात करीब 11 बजे, रविंद्र ने फोन कर कामिनी को घर के पीछे बुलाया। वहां पहुंचकर रविंद्र सल्फास की गोली लेकर खड़ा था। दोनों ने साथ में सल्फास की गोली मुंह में डाली। कामिनी ने उसे निगल लिया, लेकिन रविंद्र ने उसे थूक दिया। इसके बाद रविंद्र भाग गया। कामिनी की तबीयत बिगड़ने पर उसने अपने छोटे भाई को बताया कि उसने जहर खा लिया है। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए। उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एमपी वाले सावधान! तेज बारिश के साथ होगी जुलाई की विदाई, अगले चार दिन जमकर बरसेंगे बादल, आज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H