सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से गायों के साथ क्रूरता का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप खून खौल उठेगा। यहां एक दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा गायों को उफनती नदी में फेंक दिया गया। इसमें 20 से ज्यादा की मौत हो गई है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला नागौद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया, ‘मंगलवार की शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोगों द्वारा गायों को सतना नदी में फेंके जाने का एक वीडियो सामने आया। इस पर संज्ञान लेते हुए एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया और फिर मामला दर्ज किया गया है।
गायों और गोवंशों से क्रूरता: पीट-पीटकर जबरन उफनती नदी में धकेला, Video Viral
थाना प्रभारी ने बताया कि चार लोगों की पहचान बेटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में की गई है। इन पर मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक