निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के गोरखपुर गांव से दलित पिता और उसके दो बेटों के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक पीड़ितों को घसीट-घसीटकर बेरहमी पिटते हुए दिख रहे हैं।
पीड़ित ने बताया कि वह कबाड़ के सामान खरीदने का कार्य करता है। गुरुवार सुबह जब वह गोरखपुर गांव से गुजर रहे थे तभी बोलेरो वाहन के पास खड़े कुछ लोगों ने उन्हें रोका और बिना कुछ कहे उन्हें वाहन से उतार कर पीटने लगे। इस दौरान गांव के कई लोग भी वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। इस घटना के बाद दलित पिता-पुत्रों ने पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगायी है। बरहाल पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई हैं।
MP NEWS: दलित परिवार को मंदिर में प्रवेश से रोका, गिरफ्तारी की मांग, थाने में शिकायत दर्ज
बीते दिनों भी सामने आया था ऐसा मामला
मध्य प्रदेश में दलितों से बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। बीते अगस्त महीने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में सरपंच और उसके बेटे की दबंगई का मामला सामने आया था। जहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गए दलित बुजुर्ग को लाठी-डंडे से जमकर पीटा था। इस दौरान बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक