मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश की 1988 बैच की अधिकारी वीरा राणा को सेवा विस्तार यानी एक्सटेंशन मिल गया है। सीएस राणा का 31 मार्च को रिटायरमेंट था। अब वे जून तक सीएस के पद पर बनी रहेंगी। लोकसभा चुनाव उनके ही कार्यकाल में होगा। जुलाई 2024 में प्रदेश को नया सीएस मिल जाएगा। इससे पहले विधानसभा चुनाव की मतगणना भी उनके ही द्वारा कराई गई थी।

MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: लोकसभा चुनाव से पहले 37 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

सूत्रों के अनुसार आईएएस अफसर वीरा राणा के एक्सटेंशन को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए आज या कल ऑर्डर जारी हो सकते हैं। बता दें मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की सेवा विस्तार की समयसीमा विधानसभा चुनाव के बाद खत्म हो गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने वरिष्ठता के आधार पर वीरा राणा को सीएस का प्रभार दिया था। इसके बाद सरकार ने उनको पूर्णकालिक मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया था।

MP में पर्यटन स्थलों के लिए एयर टैक्सी की शुरुआत: ग्वालियर में डिप्टी CM जगदीश देवड़ा, जबलपुर में मंत्री राकेश सिंह हुए शामिल

मोहन सरकार ने उनके एक्सटेंशन के लिए फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। बता दें कि वीरा राणा 6वीं मुख्य सचिव हैं, जिन्हें एक्सटेंशन मिलने जा रहा है। राणा से पहले शिवराज सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को दो बार 6-6 महीने का एक्सटेंशन दिया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H